बेतिया : खबर बेतिया से है जहा बहुजन समाज पार्टी (BSP) बेतिया के तत्वाधान में आज सर्किट हाउस के समीप, (केआर स्कूल) के बगल में बसवड़िया बेतिया में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार और उमाशंकर गौतम इत्यादि मौजूद रहे। मौके पर अनिल कुमार ने बताया कि बसपा आगामी 10 से 19 सितंबर के बीच बिहार में ‘सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा’ करेगी। जिसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।

यात्रा 10 सितंबर को चैनपुर, भभुआ और मोहनिया विधानसभाओं से आरंभ होगी – अनिल कुमार
अनिल कुमार ने यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा 10 सितंबर को चैनपुर, भभुआ और मोहनिया विधानसभाओं से आरंभ होगी। 11 सितंबर को यह यात्रा रामगढ़, राजपुर और बक्सर पहुंचेगी। 12 सितंबर को दिनारा और करहगर विधानसभाओं में, 14 सितंबर को कुर्था और जहानाबाद, 15 सितंबर को छपरा और सिवान, 16 सितंबर को गोपालगंज और बेतिया, 18 सितंबर को मोतिहारी (कल्याणपुर विधानसभा) और मुजफ्फरपुर और 19 सितंबर को वैशाली में इसका समापन होगा। हम संगठन के साथियों से अपील करेंगे की वे इस यात्रा की तैयारी में अभी से लग जाएं और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें।
PM की मां को गाली देने और बिहार बंद प्रकरण में सत्ता और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला – अनिल कुमार
अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने और बिहार बंद प्रकरण में सत्ता और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा कि बंद से जो तस्वीरें निकल कर सामने आई है, वो बेहद भयावह है। कई जगहों पर बेवजह लोगों को पीटा गया। शिक्षक के साथ बदसुलूकी हुई। गर्भवती महिलाओं को सही से समय पर इलाज नहीं मिला। एनटीपीसी की एग्जाम दे रही छात्रा को एग्जाम नहीं देने दिया गया। ऐसी कई तस्वीरें इस बंद से आई, जो दिखाती है कि सत्ताधारी दल का गुरुर सातवें आसमान पर है। यह बंद जनता को असल मुद्दे से भटकाने वाला था।
BSP ने कहा- 2025 का चुनाव जनता के असली मुद्दों पर होना चाहिए
उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव जनता के असली मुद्दों पर होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही दल जनता को मुख्य सवालों से भटकाने का काम कर रहे हैं। बिहार में आज भी दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग अपने हक से वंचित हैं। सरकारी विद्यालय बंदी की कगार पर पहुंच चुके हैं और बेरोजगारी चरम पर है। युवाओं को पकोड़ा बेचने की सलाह दी जाती है, जबकि सत्ताधारी नेताओं के बेटे-बेटियां विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं।
यह भी देखें :
https://www.youtube.com/watch?v=_OUKCZf7iGI
पार्टी की राजनीति बाबासाहेब व कांशीराम की विचारधारा पर आधारित है – BSP
बसपा नेताओं ने दोहराया कि पार्टी की राजनीति बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम साहब की विचारधारा पर आधारित है। उनका लक्ष्य शिक्षा, रोजगार और समान अधिकार दिलाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है। पार्टी ने दावा किया कि 2025 का चुनाव मुद्दा-आधारित होगा और बिहार की जनता अब ठगबंधन की राजनीति से मुक्ति पाएगी।
यह भी पढ़े : ‘संवैधानिक अधिकार, परिसीमन सुधार’ महारैली में भारी भीड़, कुशवाहा ने कहा- आज का दिन खास, इसलिए…
दीपक कुमार
Highlights