पटना: केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रियाएं आने लगी है। एक तरफ जहां विपक्ष केंद्रीय बजट को लॉलीपॉप बता रहा है तो दूसरी तरफ एनडीए बजट की सराहना कर रहा है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर विकसित भारत बनाने का एक मजबूत नींव देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को जमीन पर उतारा है।
यह मध्यम वर्ग के उत्थान का बजट है, ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने का बजट है। किसानों का बजट है, मखाना उगाने वाले किसानों के उत्थान का बजट है। अब बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, रोजगार का एक नया वातावरण बनेगा।
आईआईटी पटना के युवाओं के क्षमता का सम्मान किया गया, मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना, फ़ूड प्रोसेसिंग इंस्टिट्यूट बनेगा। बिहार में ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट के तहत पटना और बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा। आज बजट में आयकर में 12 लाख रूपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगना स्वागतयोग्य है। इस बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को हार्दिक धन्यवाद है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 12 लाख रूपये तक के Income पर कोई टैक्स नहीं, बजट में बिहार को कई सौगात
Budget Budget Budget
Budget </span