Sunday, August 3, 2025

Related Posts

दो दिनों के बाद झारखंड विधानसभा का बजट सत्र  फिर से शुरू

रांची: दो निदों के बाद झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से फिर से शुरू हो रहा है। लेकिन भाजपा का रूख देखते हुए लगात नहीं कि सत्र शांतिपूर्ण चलेगा।

क्योंकि, भाजपा ने सत्र के पहले दिन जिस तरह से सदन के बाहर और भीतर जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा किया था, वह हंगामा सोमवार को भी जारी रहेगा।

भाजपा इस बात पर अड़ी हुई है कि हर हाल में सीजीएल परीक्षा की सीबीआई से जांच कराई जाए। एसआईटी से अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिलेगा। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सत्र के पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और जांच में थोड़ा समय लगेगा।

कल पेश होगा राज्य का बजट

सत्र को लेकर संसदीय कार्यमंत्री व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम रविवार देर शाम रांची पहुंच गए। वे धार्मिक यात्रा पर विदेश गए हुए थे।

इस कारण वे बजट सत्र के पहले दिन सदन नहीं आ सके थे। लेकिन, सत्र के दूसरे दिन सोमवार को वे सदन में मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि 27 फरवरी को ही सदन में राज्य का बजट पेश किया जाना है।

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव झारखंड के जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण विधेयक-2024 को सोमवार को सदन में पेश कर सकते हैं।

राज्य सरकार सीबीआई जांच की घोषणा नहीं करेगी तो सदन नहीं चलने देंगे:विरंची

भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि सत्र के दौरान उनकी पार्टी राज्य सरकार पर दबाव बनाएगी कि वह राज्य के लाखों युवाओं से जुड़े झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के संयुक्त स्नातक स्तरीय नियुक्ति (सीजीएल) परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक के मामले की सीबीआई से जांच कराने की घोषणा करे।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से परीक्षा में धांधली हुई है, उसकी जांच एसआईटी के बूते की बात नहीं है। इसलिए, भाजपा का स्टैंड क्लियर है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि सोमवार को सदन में सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब देना होगा। अगर, सरकार सीबीआई जांच के निर्णय पर स्थिति स्पष्ट नहीं करती है, तो हम सदन नहीं चलने देंगे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe