आरा : बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को मारी टक्कर – जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगाल स्थित रघुनीपुर मोड के समीप शनिवार की दोपहर बेलगाम सवारी बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक जय प्रकाश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका चचेरा भाई रमेश कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी आलम रहा।
Highlights
बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को मारी टक्कर –
वहीं घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार अपने पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर उक्त बस को भी जब्त कर लिया है। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के बिछियांव गांव निवासी राजेश सिंह का 27 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश सिंह है एवं वह पेशे से किसान था। जबकि आंशिक रूप से जख्मी उसी गांव के निवासी शिव पुकार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र व मृतक का चचेरा भाई रमेश कुमार है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट