आरा : आरा में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हत्या की यह वारदात आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने जेल रोड के एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मारी. गोलियां लगने से जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.
बाइक से पहुंचे अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक बाइक से पहुंचे अपराधियों ने व्यवसायी पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग की जब वो अपनी दुकान खोलने पहुंचा ही था. मृतक व्यवसायी का जेल रोड में इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएंसेज और पंखे की दुकान है. मृतक की पहचान स्व प्रसून्न चंद्र जैन के पुत्र सलील जैन के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: नेहा गुप्ता