Highlights
खेत में मिली विदेशी शराब की 456 बोतलें
मुंगेर :बिहार सरकार शराबबंदी को सख्ती से पालन कराने के लिए रोज राज्य भर के हर थाना क्षेत्र के कई गांव में कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इसी बीच मुंगेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाया है. असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ- हथयोग मुख्य मार्ग किनारे एक खेत के गड्ढे में 456 बोतल के अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वहीं असरगंज थाना के अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को पकड़ने की कोशिश की गई है. लेकिन वह आनन-फानन में अपनी गाड़ी से शराब की बड़ी खेप को खेत के गड्ढे में फेंक फरार हो गया है. वही खेत से 456 बोतल 750 ml की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. जिसे थाना की अभिरक्षा में रखा गया है, वही कारोबारी के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है.