Saturday, August 9, 2025

Related Posts

North Bihar में तीन बिजली योजनाओं को मिली कैबिनेट की मंजूरी

स्वीकृत योजनाएं:- North Bihar के विभिन्न जिलों में 42 नये शक्ति उपकेंद्र के निर्माण की योजना। 33 केवी के प्रस्तावित 74 फीडरों के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण योजना। विभिन्न अंचलों में 295.60 किमी, 33 केवी के नये लाइन के निर्माण की योजना

पटना: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन विभिन्न जिला अंतर्गत 33/11 केवी, 2X10 एमवीए क्षमता के कुल 42 नये शक्ति उपकेंद्र के निर्माण के लिए 454.53 करोड़ रुपये की नई योजना, 33 केवी के प्रस्तावित 74 फीडर को एसीएसआर वुल्फ कंडक्टर से आर एंड एम करने हेतु 135.67 करोड़ रूपये की नई योजना एवं विभिन्न अंचलों के अंतर्गत कुल 295.60 किमी, 33 केवी के नये लाइन के निर्माण के लिए 82.55 करोड़ रुपये की नई योजना को मंत्रपरिषद ने मंजूर कर लिया है।

इसके साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के हित में इन योजनाओं को साकार करने का रास्ता साफ हो गया है। आरडीएसएस योजना के तहत कृषि फीडरों के पृथक्करण एवं अधिक भार वाले फीडरों को विभाजित करने के लिए चलाये जा रहे लॉस रिडक्शन अवयव सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए एनबीपीडीसीएल के क्षेत्राधीन विभिन्न जिलों में 42 नये शक्ति उपकेंद्रों का निर्माण आवश्यक है। कृषि फीडरों के पृथक्करण से राज्य के किसानों को डेडिकेटेड कृषि फीडर से कृषि बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

इससे किसानों को पटवन के लिए सस्ती बिजली मिलेगी और किसानों के आय में वृद्धि होगी। इसलिए नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन विभिन्न जिला अंतर्गत 33/11 केवी, 2X10 एमवीए क्षमता के कुल 42 नये शक्ति उपकेंद्र के निर्माण के लिए 454.53 करोड़ रुपये की नई योजना तैयार की गई है।

इसी तरह 33 केवी के प्रस्तावित 74 फीडरों के जीणोद्धार एवं नवीनीकरण के लिए 135.67 करोड़ रूपये की नई योजना बनाई गई है। इन फीडरों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के पश्चात संबंधित विद्यु शक्ति उपकेंद्रों के भार वाहन क्षमता में वृद्धि होगी और आसपास के क्षेत्रों में गुणवर्त्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति करने में मदद मिलेगी। साथ ही इस कार्य के पूरा होने के पश्चात 33 केवी फीडरों के ब्रेक डाउन एवं एटी एंड सी लॉस में भी कमी आएगी।

इसके साथ ही विभिन्न अंचलों के अंतर्गत कुल 295.60 किमी, 33 केवी के नये लाइन के निर्माण के लिए 82.55 करोड़ रुपये की नई योजना की स्वीकृत किया गया है। नये ग्रिड सब स्टेशन से पावर निकासी हेतु 33 केवी के लाइन के निर्माण होने से बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा।

इन योजनाओं के संदर्भ में ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि बिहार में बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पहले से ही कई योजनाओं पर कार्य चल रही है। कैबिनेट द्वारा स्वीकृत ये योजनाएं उत्तर बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होंगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Engineering College में स्टार्ट अप्स और रोबोटिक्स पर ज्ञानवर्धक सत्र का सफल आयोजन

North Bihar North Bihar North Bihar North Bihar

North Bihar

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe