रांचीः बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखण्ड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केन्द्र से पूछा कि क्या-CAA के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों पर केन्द्र सरकार एक्शन ले सकती है ?
ये भी पढ़ें-ACB ने घू’स लेते अमीन को किया गिर’फ्तार……
तीन सप्ताह में इंस्ट्रक्शन लेकर शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश
मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केन्द्र के अधिवक्ता को तीन सप्ताह में इंस्ट्रक्शन लेकर शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी। बता दें कि इस मामले में डानियल दानिश ने झारखण्ड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।