BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 : सेंटर पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 : सेंटर पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

मोतिहारी : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती फेज-3 की आज से परीक्षा शुरू हो गई है। मोतिहारी के सेंटर पर सुबह से ही अभ्यर्थियों का पहुंचने का सिलसिला जा रही है।  इस बार प्रश्न पत्र लीक न हो इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रश्न पत्र लीक होने से रद्द होने के बाद दुबारा ये परीक्षा ली जा रही हैं। इस बार की परीक्षा के लिए आयोग पूरी तरीके से तैयार है और आयोग का दावा है कि इस बार प्रश्न पत्र लीक नहीं होंगे, इसके लिए पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं। bpsc bpsc bpsc 

आपको बता दें कि मोतिहारी में इस परीक्षा के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 9756 छात्र परीक्षा देंगे। तमाम केंद्रों पर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखी जा रही है। मोतिहारी के श्रीकृष्ण सिंह महिला कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां पर सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे हैं। सभी छात्रों को जूता पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

आयोग ने बताया कि  परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी है लेकिन जिस तरीके से पिछली बार क्वेश्चन लीक हुआ था इस बार प्रश्न पत्र लीक न हो। अलग-अलग राज्यों से परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि सरकार को सही तरीके से परीक्षा लेने की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं यूपी के अभ्यर्थी ने कहा कि अगर इस बार सरकार परीक्षा को लेकर बेहतर पहल की है। BPSC BPSC 

यह भी पढ़े : BPSC Tre 3.0 Exam : शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज जारी होगा एडमिट कार्ड

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: