Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

Kolebira : जवाहर नवोदय विद्यालय में ‘कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Kolebira : कोलेबिरा में जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को पीएम योजनान्तर्गत ‘कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए कैरियर गाइड एवं काउंसलर अभय अलबेला, शिखा रानी, ब्रजेश कुमार शर्मा एवं गौरव कुमार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। अभय अकेला ने इस मौके पर छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा चयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम के दरम्यान उन्होंने छात्रों की जिज्ञासा को भी शांत किया। प्राचार्य प्रशांत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक छात्र को अपने कैरियर के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

Kolebira : कार्यक्रम से छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है

उन्हें शुरुआत में ही लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए ताकि उन्हें समय से सफलता मिल सके। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पुस्तकालयाध्यक्ष-सह-कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग प्रभारी बिकास चंद्रा ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इसके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है। सांध्यकालीन सत्र में ज्योति टुटी ने पीएम योजनान्तर्गत बाल-संसद का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर संजय कुमार सिन्हा (वरीय शिक्षक), सुनील कुमार सिंह, रामायण पासवान, मनोज कुमार, डॉ. सुमन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पाण्डेय, अवधेश रजक, घनश्याम, अन्नु गुप्ता, प्रिया कुमारी, अंजु तिग्गा, गीता कुमारी सहित सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे। मंच का संचालन बिकास चंद्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रामायण पासवान ने किया।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe