रोहतास : खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज क्षेत्र से है। जहां काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर आचार संहिता से संबंधित केस दर्ज किया गया। बताया जाता है कि 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के पूर्व रात्रि में ज्योति सिंह बिक्रमगंज के बीच विंध्यवासिनी होटल में रुकी हुई थी। उसे होटल में बिक्रमगंज के एसडीएम प्रभात कुमार को सूचना मिली कि विधानसभा क्षेत्र के बाहर के कुछ लोग जो चुनाव प्रचार में काराकाट आए थे। अब भी ठहरे हुए हैं। इसी सूचना पर उस दौरान ज्योति सिंह ने इसका विरोध किया था तथा छापामारी करने गए एसडीएम से बहस हो गई थी।
काराकाट के प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर आचार संहिता का उल्लंघन का केस दर्ज कराया है – SDM प्रभात कुमार
इसी मामले को लेकर एसडीएम प्रभात कुमार ने काराकाट के प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर आचार संहिता का उल्लंघन का केस दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि ज्योति सिंह कई बाहरी आदमी के साथ होटल में ठहरी थी, जो काराकाट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले नहीं थे। इसके अलावा स्वीकृत गाड़ियों से अधिक वाहन का उपयोग किया जा रहा था। वही इस छापेमारी के दौरान कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया एवं प्रत्याशी द्वारा सहयोग नहीं किया गया।
यह भी पढ़े : पवन की पत्नी ज्योति सिंह प्रशांत से मिलने पहुंची, लड़ेंगी चुनाव ?
रवि कुमार की रिपोर्ट
Highlights

