जिस ट्रंक में NEET का बुकलेट हजारीबाग पहुंचा था CBI ने उसे जब्त किया

जिस ट्रंक से NEET का बुकलेट हजारीबाग पहुंचा था CBI ने जब्त किया

हजारीबाग: जिस ट्रंक में NEET का बुकलेट हजारीबाग पहुंचा था उसे  सीबीआई ने उसे जब्त कर लिया है। इस मामले में CBI जांच को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार परीक्षा के दो दिन पहले ट्रांसपोर्टर ब्लू डार्ट से बुकलेट  हजारीबाग पहुंचा था जिस  ट्रंक में बुकलेट था उसकी जांच हजारीबाग में जब सीबीआई ने की तो ट्रंक की कुंडी अलग-अलग पाई गई।

कुंडी और ट्रंक की कंपनी भी अलग अलग थी। जिसके बाद CBI ने जब्ती की कार्रवाई की।  वहीं इस मामले में सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में ट्रांसपोर्टर की भूमिका की गहन जांच हो रही है। NEET का बुकलेट लेकर जब ट्रांसपोर्टर हजारीबाग पहुंचा तो उसे सीधे पहले से चिन्हीत बैंक पहुंचना था लेकिन बुकलेट से भरे नौ ट्रंक  उतारने के बाद बैट्री संचालित रिक्शे से  बैंक पहुंचाया गया था।

आशंका है कि ट्रांसपोर्टिंग के दौरान ही प्रश्नपत्र लीक हुआ हो। तभी परीक्षा से एक दिन पहले यहां आवंटित बुकलेट पटना पहुंच गई, जिसे परीक्षार्थियों को रटवाया गया। ट्रांसपोर्टर की भूमिका की जांच के लिए टीम रांची भी गई थी। वहां उसे कंपनी के वरीय अधिकारी की तलाश थी। लेकिन रांची में कंपनी के अधिकारी की टीम से मुलाकात नही हो पाई है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Share with family and friends: