रांचीः झारखण्ड हाईकोर्ट में ईडी की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पक्ष रखते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल कुमार ने हाईकोर्ट से आग्रह किया कि हेमंत सोरेन की ओर से दर्ज एससी-एसटी मामले की सीबीआई से जांच हो।
ये भी पढ़ें- दो लाख के ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार और फिर……..
हेमंत सोरेन की ओर से पक्ष रखते हुए उनके अधिवक्ताओं ने कोर्ट से कहा कि इस मामले में सीबीआई की हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। दोनों ओर के पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने दर्ज करायी थी शिकायत
बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जब ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे उसी दौरान हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को रांची के एसटी-एससी थाने में ईडी अधिकारियों रांची जोन के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार और अमन पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद ईडी रांची जोन के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।