CBSE ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की अस्थायी डेटशीट जारी की। 10वीं की परीक्षा पहली बार साल में दो बार होगी। 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक चलेगी।
CBSE Board Exam 2026 : CBSE ने 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की अस्थायी डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार, ये परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।सीबीएसई ने पहली बार कक्षा 10वीं की परीक्षा एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 10वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक चलेगी, जबकि दूसरी परीक्षा 15 मई से 1 जून 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित होंगी। परीक्षाएं खत्म होते ही कॉपी जांच का काम तेज गति से किया जाएगा।
Key Highlights
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की अस्थायी डेटशीट जारी की।
10वीं की परीक्षा पहली बार एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी।
पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च, दूसरी 15 मई से 1 जून तक।
12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक होगी।
204 विषयों में भारत और 26 देशों के करीब 45 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
कॉपी जांच परीक्षा के 10 दिन बाद शुरू होकर 12 दिनों में पूरी होगी।
CBSE Board Exam 2026
सीबीएसई ने बताया कि किसी भी विषय की परीक्षा के 10 दिन बाद से कॉपी जांच शुरू होगी और 12 दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर 12वीं की फिजिक्स की परीक्षा 20 फरवरी को होगी, तो उसकी जांच 3 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।
CBSE Board Exam 2026
इस बार की परीक्षाओं में भारत और 26 अन्य देशों के करीब 45 लाख विद्यार्थी 204 विषयों में शामिल होंगे। बोर्ड का कहना है कि यह कदम छात्रों पर परीक्षा का दबाव कम करने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का अवसर देने के लिए उठाया गया है। सीबीएसई की इस नई पहल से कक्षा 10 के विद्यार्थियों को साल में दो बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके पास अंक सुधारने का विकल्प रहेगा।
Highlights