Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

सीसीएल की लापरवाही जिंदगी पर पड़ी भारी, 50 फीट नीचे खदान में गिरें कार सवार

Mandu- सीसीएल की लापरवाही के कारण आज पांच लोगों की जिंदगी दाव पर लग गयी,

कार सवार सहित कुल पांच लोग मुख्य सड़क से सीधे 50 फीट नीचे खाई में जा गिरें.

गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और

स्थानीय ग्रामीणों की पहल से सभी को सही सलामत निकाल लिया गया.

बाद में गोताखोरों की कड़ी मेहनत के बाद हाइड्रा मशीन से स्कॉर्पियो को भी बाहर निकालनें में सफलता मिल गयी.

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या सीसीएल प्रबंधन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है.

सीसीएल की लापरवाही से उजड़ सकती है कई जिंदगियां

दरअसल मुख्य सड़क से महज तीन फीट की दूरी पर 25 वर्षों से एक खदान बंद पड़ा है.

लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि इन 25 वर्षो में मुख्य सड़क से इसकी घेराबंदी नहीं की गयी.

कोई साइन बोर्ड या गार्डवाल भी नहीं लगाया गया है.

जबकि इस सड़क पर 24 घंटे गाड़ियों का काफिला दौड़ता रहता है,

किसी भी समय किसी से चूक हो सकती है. 

बतलाया जात है कि इस सड़क से सुदूरवर्ती गांव हुवाग दरिया,

कठरेहवा पटरंगी, बलसगरा होन्हेनमोढ़ा वह अन्य गांवों के ग्रामीण सफर करते हैं.

सीसीएल की लापरवाही, खुले खदान से मौत की दावत

यह खुला खदान आए दिन मौत की दावत बांटता रहता है.   

दूर्घटना के शिकार चालक मोहम्मद हारुन ने बताया कि

वह स्कॉर्पियो (संख्या जेएच01 ए ए 8609) पर पांच लोगों को बैठाकर विद्यालय छोड़ने जा रहा था.

इसी क्रम में वाहन का ब्रेक फेल हो गया और हम सभी बंद पड़े खदान में गिर पड़ें.

Dhanbad- पुलिस इनकाउंटर में एक अपराधी ढेर, दो गिरफ्तार

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...