आरा : भोजपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूट का मामला सामने आया है। सुबह जैसे ही शोरूम खुला वैसे ही आठ के संख्या में हथियार बंद अपराधी ग्राहक के रूप में घुसे और पूरे शोरूम में घूम-घूमकर सभी गहनों का आंकलन किया। फिर थोड़े देर में हथियार निकाल कर अंदर से स्टोर का शटर बंद कर दिया। हथियार के बल पर उन्होंने पुरुष और महिला कर्मियों को भी खूब मारा। खासकर विरोध करने पर कैस सेल्समैन और लड़कियों को भी बुरी तरह से पीटा।
Highlights
हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए
आपको बता दें कि करीब आठ की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। कर्मियों ने बताया कि कई बार मदद के लिए कॉल किया गया। मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। अगर समय पर फोन उठ गया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती और अपराधी पकड़े भी का सकते थे। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी श्री राज ने शोरूम पहुंच मामले की जांचकर अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
यह भी देखें :
इस सरकार में लूट और हत्या घटनाएं बढ़ रही है – CPI Male
घटना में भाकपा माले के नेता द्वारा कहा गया कि इस सरकार में लूट और हत्या घटनाएं बढ़ रही है। सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है और दिनदहाड़े शोरूम में लूट की बात राजनीति भी तेज हो गई है। भोजपुर एसपी मिस्टर राज द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी को लेकर विशेष टीम का गठन की जानकारी दी गई है। तनिष्क शोरूम के कर्मियों द्वारा कहा गया कि लगातार पुलिस प्रशासन को फोन किया जा रहा था लेकिन मौके पर समय पर पुलिस नहीं पहुंची।
लूट मामले में 2 अपराधी को पैर में लगी गोली, 1 घंटे के अंदर ही सोना बरामद
भोजपुर में आज सुबह लगभग 10.30 से 11 बजे के बीच आरा शहर में स्थित तनिष्क शोरूम में लूट की घटना घटित हुई थी। घटना के तत्काल बाद भोजपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राज के निर्देश पर सभी थाना अध्यक्षों द्वारा सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई थी। अपराध कर्मियों की पहचान हेतु जिला के व्हाट्सएप ग्रुप पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटोग्राफ्स भी डाला गया था।

सूचना के आलोक में बड़हरा थाना अध्यक्ष अपने दलबल के साथ बबुरा छोटी पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर छह संदिग्ध व्यक्ति काफी तेजी से आरा-बबूरा से डोरीगंज की ओर जाते हुए दिखाई दिए जिसे रोकने का इशारा करने पर सभी और तेजी से डोरीगंज की तरफ भागने लगे। जिसे बड़हरा थाना की गस्ती गाड़ी द्वारा घेर कर रोकने का प्रयास किया गया। एक बाइक गस्ती गाड़ी में धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया। कुछ दूरी तक बाइक को छोड़कर बबूरा बिंदगामा बधार में अपराध कर्मियों के भागने के क्रम में वह पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिया। जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में भाग रहे दो अपराधियों के पैर के आसपास गोली लगी है। जिनका अभी इलाज चल रहा है। बता दें कि इस घटना में दो अभियुक्त के साथ दो पिस्टल, 10 कारतूस, लूटे गए जेवरात, दो बड़ा झोला और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
मुठभेड़ में 2 अपराधी को लगी गोली, अस्पताल में इलाज जारी – डॉक्टर विकास सिंह
आरा के तनिष्क शोरूम में आभूषण लुटेरों को गोली लगने के बाद आरा सदर अस्पताल में उनका इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकाश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में घायल होने के बाद दो अपराधियों को भोजपुर पुलिस के द्वारा आरा सदर अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है मैने दोनों का गोली निकाल दिया है फिलहाल उन दोनों अपराधियों को एक हफ्ते तक ऑब्जर्वेशन में आरा सदर अस्पताल में ही रखा जाएगा।

तनिष्क शो-रूम डकैती मामला, DGP ने कहा- 2 अपराधी हुए हैं गिरफ्तार, बाकी की खोजबीन जारी
आरा तनिष्क शो-रूम में हुए डकैती मामले को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि दो अपराधी मुठभेड़ में पकड़े गए हैं। बाकी अपराधियों को चिन्हि्त कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है। तीन बैग लेकर अपराधी भागे थे, जिसमें से दो बैग को बरामद कर लिया गया है। बैग में लूटे हुए आभूषण को भी बरामद किया गया है। कुल छह अपराधकर्मियों के घटना में शामिल होने की सूचना है।

डीजीपी आलोक कुमार नेक हा कि पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों ने ज्वेलरी से भरा बैग बरामद किया है। दो को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। करोड़ों के डकैती का मामला है। आरा एसपी श्री राज लगातार घटना में शामिल अपराधियों के भागने वाले रास्तों की जांच कर रहे हैं। डीजीपी का दावा है कि जल्द सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। लूट में शामिल कई अपराधी सारण जिले के रहने वाले हैं। एसटीएफ और पुलिस नाकाबंदी कर फरार अपराधी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब जब्त, फर्जी दारोगा गिरफ्तार…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट