27 जनवरी को धनबाद में होगी आजसू की केंद्रीय सभा, इन पर होगी चर्चा

आजसू

रांची. 27 जनवरी को धनबाद में आजसू पार्टी की केंद्रीय सभा होगी। इसमें पार्टी के साल भर की योजना, भविष्य की रणनीति, कार्यक्रम, और वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे।

27 जनवरी को आजसू की केंद्रीय सभा

आजसू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जनवरी 2025 दिन सोमवार को धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र में स्थित भाटिंदा वॉटर फॉल के पास केंद्रीय सभा आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे। बैठक में पार्टी के साल भर की योजना, भविष्य की रणनीति, कार्यक्रम, और वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में ये होंगे शामिल

इस बैठक में पार्टी की केंद्रीय समिति के सभी केंद्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला एवं प्रखंड समिति के जिले के सभी पदाधिकारी, प्रखंड सह नगर अध्यक्ष और सचिव, अनुसंगी इकाई के पदाधिकारी, जिसमें केंद्र एवं जिला के सभी पदाधिकारी और जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख एवं विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे।

Share with family and friends: