Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र में झारखंड पुलिस एवं सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में की गई तलाशी में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, आईईडी, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
Chaibasa: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
सूत्रो की मानें तो कई जगहों पर खुंन के छीटे मिले थे, जिससे संभावना लगाई जा रही है कि नक्सलियों को गोली लगी है। हालांकि, सुरक्षाबलों को किसी नक्सली के शव फिलहाल बरामद नहीं हुआ है। वहीं सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व हथियार और गोली को बरामद किया गया है।
Chaibasa: हथियारों का जखीरा बरामद
बरामद हथियारों में दो एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, 37 एके-47 कारतूस, 78 एसएलआर कारतूस, 130 .303 कारतूस, 7.62 मि.मी. मैगज़ीन, एस.एल.आर. व .303 मैगज़ीन, 16.68 किलोग्राम जिलेटिन पैकेट, 13 तैयार जिलेटिन आईईडी, 10 इलेक्ट्रिक व 5 नॉन-इलेक्ट्रिक डिटोनेटर, पांच रेडियो सेट, दो इंटरसेप्टर, 24 सिरिंज, 20 प्लास्टिक पाइप, दो लैपटॉप (ASUS एवं Lenovo), 11 एफ.एम. रेडियो समेत अन्य नक्सली साहित्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सारंडा की घेराबंदी कर पूरे सारंडा क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Highlights


