Champai Soren कौन बनेगा करोड़पति में छा गए !

CHAMPAI SOREN

Ranchi Desk : झारखंड की राजनीति में इस वक्त पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Champai Soren) की धूम मची हुई है। इस वक्त झारखंड में सभी ओर बस चंपाई सोरेन की ही चर्चा हो रही है। अब चंपाई सोरेन सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि देश में भी छाए हुए हैं। अब तो उनकी चर्चा टीवी पर भी होने लगी है।

Champai Soren : अमिताभ बच्चन ने पटना की प्रतिभागी से पूछा सवाल

दरअसल हुआ यूं कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Champai Soren) से जुड़ा सवाल पूछा गया। यह सवाल 23 अगस्त को महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉट पर बैठी बिहार के पटना की रहने वाली निशा राज के सामने रखी। अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी निशा से सवाल पूछा कि फरवरी 2024 में चंपाई सोरेन ने किस राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ली।

इस सवाल के ऑप्शन के तौर पर निशा के सामने 4 ऑप्शन रखा गया। 1-सिक्किम, 2-राजस्थान, 3-उत्तराखंड, 4-झारखंड। इस सवाल का सही जवाब झारखंड देकर निशा ने 20 हजार रुपए जीते। बता दें कि निशा ने कार्यक्रम में कुल 3.20 लाख रुपए जीते वहीं बोनस के रुप में उन्होंने 1.60 लाख रुपए जीते।

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: