मणिपुर में हुए महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में जाप के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का फुका पुतला

रिपोर्टः रमण कुमार/ न्यूज 22 स्कोप

मधेपुरा: मणिपुर में हुए महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के आह्वान पर गृहमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम के तहत मधेपुरा के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल के नेतृत्व में मधेपुरा मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर गृहमंत्री का पुतला दहन किया. जाप कार्यकर्ताओं ने वहां के सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. वहीं जाप युवा जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण विडिओ यादव ने कहा कि जहां जहां भाजपा की सरकार वहां-वहां इसी तरह की घटना बार-बार हो रही है. जो दु:खद है, 2014 से लेकर अब तक भाजपा सिर्फ और सिर्फ लाश पर राजनीति और दंगा पर राजनीति किया है जो दुखद है.

चुनाव में इस सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे

उन्होंने कहा कि जो सरकार मां- बहन की इज्जत नहीं बचा सकती, वो सरकार को सत्ता में एक मिनट भी रहने का राइट नहीं है. हमलोग गांव-गांव जाकर आने वाले चुनाव में इस सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और इसे सत्ता से बेदखल करेंगें. 9 साल में यह सरकार सिर्फ और सिर्फ सीमा पर जवानों की हत्या करवाई है और मंदिर-मस्जिद करके देश में माहौल खराब किया है. जो दु:खद है. इस घटना की हमलोग घोर निन्दा करते है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, जिला महासचिव कौशल यादव, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, मो० सलाम, अजित कुमार, मिथुन यादव, राजकुमार यादव, छोटू यादव, मो० इरफ़ान, आनंद शंकर, अनुज रॉकी, प्रिंस प्रतोष, निगम राज, राहुल राज, अजय कुमार, आर्य रौशन, राजा बाबू, विशाल प्रकाश, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

Share with family and friends: