Chatra News: नए साल से पहले चतरा को तोहफा! 72 एकड़ के भव्य इको पार्क का कल होगा उद्घाटन

Chatra News: चतरा वासियों के लिए एक बड़ी सौगात! 72 एकड़ में फैला, प्रकृति और कला का अद्भुत संगम यह इको पार्क कल आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. जवाहरलाल स्टेडियम के पीछे स्थित इस भव्य पार्क का उद्घाटन कल जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में चतरा विधायक जनता पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास, और चतरा सांसद काली चरण सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

Chatra News: यह है इस पार्क की खासियत

इस पार्क की खासियत इसका अष्टकोणीय विक्टोरियन शैली का शानदार गजीबो है, जो किसी राजमहल जैसा दिखता है. यहां आर्टिफिशियल झरना, बच्चों का प्ले एरिया, और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भव्य ओपन एम्फीथिएटर भी तैयार है. सबसे खास है इसका रोज गार्डन, जहां लाल, गुलाबी और सफेद गुलाब खिल उठे हैं. वन विभाग के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही मधुकामनी की सुगंधित भूल-भुलैया भी तैयार होगी.

खास बात यह है कि यह पार्क का उद्घाटन नए वर्ष के ठीक पहले किया जा रहा है. ऐसे में यह पार्क न सिर्फ शहर वासियों के लिए, बल्कि नए साल पर आने वाले सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सकता है. पार्क में प्रवेश के लिए केवल एक मामूली शुल्क निर्धारित किया गया है.

चतरा से सोनू भारती की खबर…

Ranchi News: CM Hemant Soren ने किया शहर का औचक निरीक्षण, कहा- ‘हमारी सरकार पूरी तरह…’

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img