Chatra News: झारखंड के चतरा जिले से दिल दहला देने वाली खबर निकल के सामने आई है. खबर एक बार फिर प्रेम प्रसंग के बीच हत्या की है. बात दें, चतरा जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने महिला समेत 2 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है. इनपर आरोप है कि इन्होंने संजु भारती को किडनैप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक संजू भारती की लाश रविवार शाम को संघरी वैली के जंगल से बरामद की गई थी. मृतक की उम्र 35 वर्ष है. वह हंटरगंज थाने के अंतर्गत आने वाले हिरिंग गांव का निवासी था.
Chatra News: मृतक के भाई ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ कराई थी FIR दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मृतक के भाई संजय भारती ने 22 नवंबर को अपनी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. महिला के प्रेमी का नाम अरविंद भारती बताया जा रहा है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने पहले संजू को किडनैप किया और फिर मार डाला. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हमने रीता कुमारी और एक अन्य आरोपी रिशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का प्रेमी अरविंद भारती अभी फरार है. वहीं पुलिस ने मृतक एक लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग के सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस महिला के प्रेमी को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर छापे मार रही है. वहीं मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने कहा कि हम अपने तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की टीम कयास लगा रही है कि वह जल्दी ही प्रेमी हत्यारे को पकड़कर इस केस को सॉल्व कर देगी.
IND vs SA 1st ODI: Ranchi में कोहली का ‘विराट’ शतक, तोड़ डाले 5 बड़े रिकॉर्ड
Highlights
