चतरा-इटखोरी मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से युवक की मौके पर मौत

Chatra : चतरा-इटखोरी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. इस हादसे में इटखोरी प्रखंड के प्रेमनगर निवासी रामचरण भुइयां के पुत्र दिलीप भुइयां की दर्दनाक मौत हो गई. घटना गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप अपने दोस्त विनोद के साथ चतरा के इको पार्क घूमने गया था.

खुशी-खुशी घर लौटने के दौरान भेड़िफार्म के ‘बेल गाछ’ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिलीप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में उसके साथी विनोद का पैर टूट गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है.

पिता ने एक महीने के भीतर खोए अपने दोनों जवान बेटे

इस घटना का सबसे कारुणिक पहलू यह है कि मृतक के पिता रामचरण भुइयां ने महज एक महीने के भीतर अपने दोनों जवान बेटों को खो दिया है. एक महीने पहले ही उनके बड़े पुत्र प्रेम भुइयां की मौत हुई थी. अब दूसरे बेटे दिलीप की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रामचरण भुइयां के दो पुत्र और तीन पुत्रियां थी, अब दोनों ही बेटों के असमय चले जाने से घर का चिराग बुझ गया है.

Hazaribagh News: विस्फोट स्थल पर फटा था मोर्टार! 22 स्कोप के हाथ लगा एक्सक्लूसिव मोटार्र का फोटो

भीषण सड़क हादसा – सूचना मिलते मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद से ही प्रेमनगर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चतरा से सोनू भारती की खबर…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img