Chatra : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, युवक ने पेट्रोल लगा डाली आग और…

Chatra : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, युवक ने पेट्रोल लगा डाली आग और...

Chatra : चतरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में एक युवक ने आग लगा ली। घटना हंटरगंज की पैनीकला पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उस समय घटी जब एक युवक ने पेट्रोल छिड़कर कागजातों में आग लगा दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग को बुझाया और युवक को अपने कब्जे में लेकर पिटाई कर दी।

Chatra : जमीन मोटेशन के नाम पर 1लाख लेकर टाल मटोल करने से नाराज युवक ने लगाई आग

युवक दांतर गांव के मुकेश मिश्रा है मुकेश के साथ उसका दोस्ती मोहित मिश्रा भी था। मुकेश राज्यसभा कर्मचारी विपुल पासवान को खोजते हुए पैनीकला पंचायत सचिवालय पहुंचा था। जिस समय मुकेश पंचायत सचिवालय पहुंच उसे समय राज्यसभा कर्मचारी विपुल खाना खाने पंचायत सचिवालय से बाहर गया हुआ था। कर्मचारी मौके पर नहीं मिला तो आक्रोशित युवक मुकेश ने अपने साथ लाए पेट्रोल को कार्यक्रम स्थल पर छिड़क दिया और माचिस मार दी ग्रामीणों ने मुकेश मिश्रा और उसके दोस्त मोहित मिश्रा को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi में यहां डायन बिसाही की शक में महिला को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट और… 

मुकेश मिश्रा ने बताया कि विपुल पासवान उस जमीन संबंधित काम करने के नाम पर पैसा लिए हुए हैं। आरोपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि ₹100000 लोन पर लेकर राजस्व कर्मचारी विपुल शाह को काम करने के नाम पर दिया था। पैसा लेने के बावजूद लंबे समय टाल मोटल कर रहा था, जिस कारण गुस्सा आया और मैंने पेट्रोल छोड़कर आग लगा दी। वही इस पूरे प्रकरण पर राज्यसभा कर्मचारी विपुल पासवान मुकेश मिश्रा पर गलत तरीके से खतियान का ऑनलाइन रजिस्टर करवाने के लिए दबाव बना रहा था। खतियान ऑनलाइन नहीं करने पर उसने इस आग लगी की घटना को अंजाम दिया।

Share with family and friends: