रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम पर ठगी की कोशिश

राची: रांची में साइबर अपराध के मामले में चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अब साइबर ठगों ने रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम पर ठगी की कोशिश की है, जिसमें उनके नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज करके पैसों की मांग की जा रही है।

इस मामले को लेकर डीसी (जिला प्रशासनीक अधिकारी) ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति से उपायुक्त के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो वह तुरंत ही कार्यालय द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर सूचित करें।
झारखंड में साइबर अपराधियों का दायरा बढ़ रहा है, और पहले इन अपराधियों ने आम लोगों के साथ ठगी की मामले को ही अंजाम दिया था, लेकिन अब राज्य और जिले के बड़े अधिकारियों के नाम से भी पैसे की मांग की जा रही है।

उपायुक्त ने कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि इन साइबर अपराधियों द्वारा फेसबुक पर मैसेज के बाद, व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर पैसे की मांग की जा रही है। साइबर टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी से पता चला है कि 7008471039 मोबाइल नंबर से साइबर अपराधी मैसेज कर रहे हैं।

उपायुक्त ने इस बारे मे बताया है कि फेक और वास्तविक अकाउंट में काफी अंतर हैं, और इन अंतरों के माध्यम से आम लोग सही अकाउंट की पहचान कर सकते हैं। वास्तविक फेसबुक अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या 10K है, जबकि फेक अकाउंट में मात्र दो फॉलोअर हैं।

रांची डीसी कार्यालय से जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा है कि साइबर टीम लगातार जानकारी एकत्रित कर रही है और इन अपराधियों को जल्द ही पकड़ने की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Share with family and friends: