उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के बाद हर्षोल्लास के साथ छठ व्रत का हुआ समापन

छपरा : लोक आस्था का महापर्व छठ का आज समापन हो गया। छपरा के चिरांद स्थित तिवारी घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उदयाचल सूर्य को अर्ध्य दिया। वहीं हर साल की तरह इस साल भी चिरांद के स्वयंसेवी संगठन यादव क्लब और कृष्ण और कृष्णा की पूरी टीम की तरफ से इस बार भी घाटों का साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण किया गया। वहीं पहले की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी।

प्रशासन की तरफ से भी लगातार सहयोग से सब कुछ सफल हुआ। यहां तक की स्थानीय यादव क्लब पूजा समिति एवं कृष्ण और कृष्ण की टीम के द्वारा जगह-जगह छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री का नि:शुल्क वितरण स्टॉल लगाकर किया गया। वहीं सदर डीएसपी विवेक दीप, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद आनंद और सैकड़ों पुलिस बल लगातार घाटों का निरीक्षण करते रहे और समय-समय पर लोगों को सही निर्देश भी देते रहे ताकि कोई घटना न घटे। हालांकि जो भी खतरनाक घाट थे उन्हें प्रशासन के द्वारा पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था।

वहीं तिवारी घाट पर मौजूद सदर सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार मोनिटरिंग की जाती रही है। वहीं इस बार चिरांद तिवारी घाट की इस सुंदर व्यवस्था को देख धीरज कुमार सिंह, व्यवसायी राजेश डाबर एवं आए हुए छठ व्रतियों ने काफी सराहना की। यादव क्लब के अध्यक्ष ऋषि यादव और कृष्णा एंड कृष्णा के निदेशक स्वेतांक राय पप्पू को इस सफल आयोजन के लिए ढेर सारी बधाई दी।

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: