Highlights
पटना : मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय बिहार दौरे पर कल यानी तीन अक्टूबर की रात पटना पहुंची थी। आज सुबह चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी पार्टियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने चुनाव आयोग से कहा कि दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो। साथ ही अलग-अलग पार्टियों ने अपनी-अपनी बातें आयोग के समझ रखी।
राजनीतिक दलों के बैठक के बाद ज्ञानेश कुमार बिहार के अधिकारियों से कर रहे बैठक
आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राजनीतिक पार्टियों से बैठक करने के बाद बिहार के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ बिहार के कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीईओ, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद मुख्य चुनाव आयोग की टीम बिहार के चुनाव आयोग के साथ बैठक करेगी।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : ज्ञानेश कुमार ने बिहार के राजनीतिक पार्टियों के साथ की बैठक, BJP की मांग 2 चरणों में हो चुनाव
विवेक रंजन की रिपोर्ट