मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भोजपुर बाजार समिति स्थित स्ट्रॉग रूम का किया गहन निरीक्षण
आरा : पुलिस अधीक्षक, भोजपुर के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार ने संयुक्त रूप से भोजपुर जिले के बाजार समिति स्थित स्ट्रॉग रूम का गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी मतगणना की तैयारियों और मतपेटियों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

CCTV कैमरों की 24×7 निगरानी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रॉग रूम की बहुस्तरीय सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस बल की तैनाती, ब्रीफिंग और सतर्कता की स्थिति का जायजा लिया गया। CCTV कैमरों की 24×7 निगरानी प्रणाली, फुटेज रिकॉर्डिंग और निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की कार्यप्रणाली को बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़े : कैमूर की जनसभा में एनडीए पर हमलावर हुये तेजस्वी यादव ने समर्थन में की वोट की अपील
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights






































