मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर द्वारा विगत एक जुलाई 2025 से तीन महीने का राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन का आयोजन चलाया गया है। इसी के तहत मुजफ्फरपुर न्याय मंडल परिसर से दो जागरूकता रथ को मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पियूष प्रभाकर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जयश्री कुमारी समेत कई पैनल अधिवक्ता के साथ पीएलबी उपस्थित रहे।
जागरूकता रथ सुदूर गांव में जा-जाकर मध्यस्थता अभियान से होने वाले लाभ से अवगत कराएगी – प्रधान न्यायाधीश पियूष प्रभाकर
इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पियूष प्रभाकर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह जागरूकता रथ सुदूर गांव में जा-जाकर मध्यस्थता अभियान से होने वाले लाभ से अवगत कराएगी। इस विशेष अभियान में वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, घरेलु हिंसा के मामले, एनआईएक्ट के मामले वाणिज्य विभाग, सर्विस के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, लोन संबंधित मामले, बटवारा वाद, निष्कासन वाद, भू अधिग्रहण के मामले एवं अन्य दीवानी वादों को सम्मिलित किया गया है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को दी खुलेआम धमकी, कहा- नहीं जानते… जूते से मारेंगे…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights