Sahibganj- लंदन होता झारखंड – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधान सभा क्षेत्र वरहट में पहाड़िया जनजाति को
पिछले एक माह से राशन नहीं दिए जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि
यदि राज्य गठन के बाद सारा सिस्टम चुस्त दुरुस्त कर दिया गया होता,
तब आज झारखंड लंदन होता. हम इस दुर्दिन का शिकार नहीं होते.
लंदन होता झारखंड – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधान सभा क्षेत्र में राशन अनियमितता का मामला
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा अपने संताल दौरे के क्रम में पहाड़िया जनजाति को दिये जा रहे राशन में अनियमितता का मामला उठाया गया था.
तब उन्होंने दावा कि इन महिलाओं से अंगुठा का निशान लेने के बावजूद पिछले एक वर्ष इन्हे राशन नहीं दिया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि
जब मुख्यमंत्री के विधान सभा की स्थिति यह है, तब राज्य के दूसरों हिस्सों की स्थिति क्या होगी.
इसे समक्षा जा सकता है.
लंदन होता झारखंड – राज्य के गठन के बाद ज्यादातर वक्त शासन में रही भाजपा
अब जब मुख्यमंत्री खुद संताल के दौरे हैं, उनके सामने भी यह सवाल उछला,
जिसके जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिस्टम की कमी को स्वीकार तो किया,
लेकिन यह सवाल भी इसके साथ ही दाग दिया कि
राज्य के गठन के बाद ज्यादातर वक्त भाजपा शासन में रही,
लेकिन कभी भी इस सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त नहीं किया गया,
यदि इन वर्षो में सिस्टम में सुधार किया गया होता तब यह स्थिति ही नहीं आती .
Highlights