मुख्यमंत्री ने मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ व मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने हेतु पहुंच पथ व सर्विस पथ का किया निरीक्षण

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य और सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किलोमीटर निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर, सिपारा गुमटी एवं बाईपास के निकट निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ की कुल लंबाई 11.90 किलोमीटर है – नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ की कुल लंबाई 11.90 किलोमीटर है, जिसमें 5.20 किलोमीटर एलिवेटेड (4-लेन) पथ और 6.70 किलोमीटर एटग्रेड (4-लेन) पथ शामिल है। इसमें भूपतिपुर से महुली एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए चालू कर दिया गया है। साथ ही महुली से पुनपुन एटग्रेड पथ का भी निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिसका उद्घाटन 16 जून 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है।

Nitish Mithapur 1 22Scope News

4-लेन पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी – मुख्यमंत्री

वर्तमान में फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण कार्य व सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य जारी है जिसे अगस्त-2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस चार-लेन पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा पटना शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। यह चार लेन सड़क पुनपुन में पटना-गयाजी नेशनल हाईवे पथ से जुड़ने के कारण पटना से गयाजी आवागमन में लोगों को काफी सुविधा होगी।

Nitish Mithapur 2 22Scope News

मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने हेतु पहुंच पथ एवं सर्विस पथ के निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने हेतु पहुंच पथ एवं सर्विस पथ के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कार्य की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Nitish Mithapur 3 22Scope News

पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी – मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि मीठापुर-चिरैयाटांड़-करबिगहिया फ्लाईओवर पथ, पटना शहर स्थित मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर (भाया करबिगहिया) को जोड़ने हेतु पहुंच पथ एवं सर्विस पथ (दोनों तरफ) का निर्माण कार्य जारी है। इस पथ की चौड़ाई 15.50 मीटर तथा लम्बाई 1.73 किलोमीटर है, जिसे जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण होने से करबिगहिया स्टेशन के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी। यह फ्लाईओवर आर-ब्लॉक गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, मीठापुर गोलंबर करबिगहिया स्टेशन होते हुए कंकड़बाग इलाके से जुड़ेगा। साथ ही यह फ्लाईओवर मीठापुर गोलंबर से निर्माणाधीन नए महुली-मीठापुर फ्लाईओवर और मीठापुर गोलंबर से एनएच-31 न्यू बाईपास से भी जुड़ेगा। इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी।

Nitish Mithapur 4 22Scope News

CM नीतीश के साथ कई अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव डॉ. संदीप कुमार आर पुदकलकट्टी, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक और जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Nitish Mithapur 5 22Scope News

Nitish Mithapur 6 22Scope News

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग व निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश…

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img