मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 554वें प्रकाश पर्व में हुए शामिल

PATNA CITY: 554 वां प्रकाश पर्व – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब का दौरा

कर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे , जहां उन्होंने गुरु नानक जी महाराज के

554वें प्रकाश पर्व में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने गुरु महाराज के चरणों में मत्था टेक कर राज्य और देश में अमन चैन की दुआएं मांगी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सरोपा सौंपा गया.

554 वां प्रकाश पर्व – कल निकाली गयी भव्य नगर कीर्तन


इससे पूर्व सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव महाराज जी के 554वें प्रकाश पर्व के मौके पर

गुरु के बाग से नगर कीर्तन निकाला गया जिसमे सैंकड़ो सिक्ख श्रद्धालु मौजूद रहे. इस दौरान

पंच प्यारे की मौजूदगी में गुरुनानक देव महाराज जी की पालकी को निकाला गया. हालांकि

इस दौरान सड़कों की साफ- सफाई भी की गई. नगर कीर्तन गुरु के बाग से निकलकर गुरुद्वारा पहुंची,

इस दौरान गतका पार्टी ने सहित कई झाकियां निकाली गई. गुरुद्वारा में लंगर के भी व्यवस्था की गई.

और जो सेवक आते हैं खुद अपने हाथों से लंगर बनाते हैं….उसके बाद लंगर का व्यवस्था की जाती है

यह कार्य कल रात से लेकर दिन तक चलते रहता है…

कार्तिक पूर्णिमा के मौके नदी घाटों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Share with family and friends: