पटना : राजद विधायक राजवंशी महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि गांजा बेचने और पीने पर भी बिहार में प्रतिबंध है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही गांजा पीते हैं. मुख्यमंत्री खुद गांजा का नशा क्यों नहीं छोड़ रहे हैं.
आरजेडी विधायक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी केवल धोखा है. बिहार में कहीं भी शराबबंदी नहीं है. शराबबंदी के जरिए नीतीश कुमार केवल ढकोसला कर रहे हैं. पूरे बिहार में शराब बेची जा रही है. बता दें कि राजवंश महतो बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर से राजद के विधायक हैं.
रिपोर्ट : रॉबिन कुमार