पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड के मरांची महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड के अकौना ग्राम पंचायत के मरांची महादलित टोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में टोले के वयोवृद्ध सिद्धेश्वर मांझी ने झंडोत्तोलन किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां मौजूद सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज हम आपके बीच आए हैं। यहां पर सिद्धेश्वर मांझी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि हर साल स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर महादलित टोला में आते हैं और महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में भाग लेते हैं।

CM Punpun 1 22Scope News

पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2011 में किया गया था

पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2011 में किया गया था। हम आज आपके महादलित टोला में आए हैं। यहां पर विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं। यहां आने से पहले पता चला है कि आप लोगों की कुछ मांग हैं जिन पर काम कराया जाएगा। यहां पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। यहां से राज्य उच्च पथ-78 तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। स्वास्थ्य उपकेंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मध्य विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। इस पंचायत के सभी आहर और पईन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

CM Punpun 2 22Scope News

हमारी कामना है कि समाज में स‌द्भाव एवं भाईचारे का वातावरण कायम रहे – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कामना है कि समाज में स‌द्भाव एवं भाईचारे का वातावरण कायम रहे। हमारा राज्य लगातार विकास कर रहा है। अगले पांच वर्षों में और ज्यादा काम होगा जिससे बिहार काफी आगे बढ़ेगा। केंद्र का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। बिहार और विकसित होगा और देश के टॉप राज्यों में शामिल हो जाएगा तथा देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं पुनः आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

CM Punpun 3 22Scope News

मुख्यमंत्री ने अंधता व दृष्टिहानि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कपिल पासवान व सुंदरी देवी को चश्मा प्रदान किया

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंधता एवं दृष्टिहानि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कपिल पासवान एवं सुंदरी देवी को चश्मा प्रदान किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लाभार्थी निशु देवी, जन वितरण प्रणाली की लाभार्थी रेणु देवी एवं ललेश कुमार को प्रमाण पत्र और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की लाभार्थी अंजु देवी एवं सीमा देवी को डमी चेक प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को फूलों की बड़ी माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

CM Punpun 4 22Scope News

CM नीतीश के साथ मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद के अलावा कई अधिकारी रहे मौजूद

कार्यकम में झंडोत्तोलनकर्ता सिद्धेश्वर मांझी, राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधायक श्याम रजक, विधायक अरुण मांझी, विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद् की अध्यक्षा अंजू देवी, पुनपुन प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी, ग्राम पंचायत अकौना की मुखिया मुन्नी देवी सहित सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

CM Punpun 5 22Scope News

यह भी पढ़े : 77वां गणतंत्र दिवस : गांधी मैदान से विधानसभा तक शान से लहराया तिरंगा, राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन

अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img