चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने पार्सल हब के नए भवन का किया उद्घाटन

गया : गया शहर के स्वराजपुरी रोड में चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने गया डाक प्रमंडल में पार्सल हब के नए भवन का उ‌द्घाटन और प्रमंडलीय कार्यालय में नेशनल फ्लैग जोन का भी उद्घाटन किया गया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल बिहार सर्किल गया डाक प्रमंडल के अनिल कुमार ने वार्षिक निरिक्षण के दौरे पर गया में आए। इस दरमयान उन्होंने महरूफगंज में पार्सल हब के नए भवन का शुभारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि इस पार्सल हब से गया डाक प्रमंडल के लोगों को पार्सल पहुंचाने एवं बाहर से आए पार्सल ससमय प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी। गया डाक प्रमंडल अंतर्गत गया जिला के स्वराजपुरी रोड स्थित डाक विभाग के सरकारी भवन में पार्सल को संबंधित सभी ग्राहकों को ससमय पहुंचाने हेतु पार्सल हब के नए भवन का उ‌द्घाटन अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल, पटना के द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्सल हब बनाने से गया जिला के लोगों को समय पार्सल पहुंचाने एवं बाहर से आए पार्सल ससमय प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी। इसके लिए अलग से डाकियों एवं मॉनिटरिंग हेतु अन्य कर्मचारियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है।

यह भी देखें :

पूर्व की अपेक्षा पार्सल भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। उदघाटन समारोह में रास बिहारी राम, प्रवर डाक अधीक्षक, गया प्रमंडल गया, सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी एवं संभु कुमार सिंह, गया डाक प्रमंडल डाक निरीक्षकों रंजीत कुमार, गौरव रंजन, उमंग जैन एवं धनंजय कुमार की उपस्थित रही।

यह भी पढ़े : महाबोधि संस्कृति केंद्र में अहिल्याबाई होल्कर की मनायी गई जयंती समारोह, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी रहे मौजूद

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img