कैमूर : कैमूर में इस सप्ताह हो रही लगातार बारिश से आई बाढ़ मे शौच करने गया एक बालक की मौत हो गई। यह घटना भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव की है। घटना के संबध में बताया जाता है कि उक्त गांव के दिनेश राम का 10 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार शौच करने के लिए घर से निकला आई बाढ़ के पानी का अंदाजा नहीं मिल पाया बालक गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पर परिजन पहुंचे तथा पानी से बालक के शव को बाहर निकाला। बालक के शव को देख परिजनों में चीत्कार मच गया। वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
मौके पर पहुचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल ने कहा कि बाढ़ का बड़ा भयानक रूप में है। यह घटना बड़ा दुखद है इस दुःख की घड़ी में भगवान उनके परिजन को शक्ति दें की वे इस दुःख को सहन कर सके। जिला परिषद निकाय में शोक संयोजन व्यक्त करने के लिए आया हूं और पूरी कोशिश करूंगा कि सरकार से उचित मुआवजा प्रावधान के तहत परिवार को दिलाया जाएगा इस मौके पर जवाहर राम, बृजेश राम, विंध्याचल राम, मुन्ना पांडे, अक्षय खान और दीपक सिंह काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट