सांप काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में गई बच्चे की जान

सांप काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में गई बच्चे की जान

सुपौल : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड-13 में 10 वर्षीय एक मासूम बच्चे की मौत सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई है। दरअसल, बताया गया है कि लतौना निवासी प्रमोद चौहान का इकलौता पुत्र 10 वर्षीय कार्तिक कुमार को सुबह सबेरे आंगन में खेलने के दौरान सांप काट लिया। जिसके बाद परिजनों ने जिस जहरीले सांप ने मासूम को डंसा था, उस सांप को बोरे में बंद कर दरबाजे पर टांग कर रख दिया। जिसके बाद परिजनों ने सर्प दंश से पीड़ित बच्चे को झाड़फुंक के लिए एक ओझा-गुणी के पास लेकर चले गए।

काफी वक्त बीत जाने के बाद जब ओझा-गुणी के पास बालक का जहर नहीं उतरा तो उसे परिजन आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया। लेकिन तब तक काफी समय बीत चुका था। सांप का जहर बच्चे के शरीर में फैल चुका था। डॉक्टर ने जैसे ही बच्चे की जांच की तो उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जाहिर सी बात है सर्पदंश से पीड़ित बालक को सांप काटने के बाद सीधे अस्पताल में भर्ती किया जाता तो शायद बच्चे की जाना बच सकती थी। घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं लोगो की भिड़ उमड़ गई है।

यह भी पढ़े : जांच टीम पर पक्षपात का आरोप लगा जीविका दीदियों ने काटा बवाल, एक घायल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अजय सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: