रांची में अपहृत 50 बच्चों की डीएनए रिपोर्ट पुलिस ने कोर्ट को सौंपी। Child Trafficking मामले में 12 बच्चों के अपहरण की पुष्टि, 38 मामलों की जांच जारी।
Child Trafficking: SIT की कार्रवाई में 50 बच्चों की बरामदगी
रांची: रांची पुलिस की विशेष जांच टीम ने अंश अंशिका की सकुशल बरामदगी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 बच्चों को रांची, रामगढ़ और लोहरदगा जिले के विभिन्न ठिकानों से बरामद किया था। जांच में सामने आया कि इनमें से 12 बच्चों का अपहरण मानव तस्करी के उद्देश्य से किया गया था, जबकि शेष 38 बच्चों के मामलों में पुलिस की जांच अभी जारी है। यह मामला राज्य में बाल अपहरण और तस्करी के नेटवर्क की गंभीरता को उजागर करता है।
Key Highlights
रांची पुलिस की एसआईटी ने 50 अपहृत बच्चों को विभिन्न जिलों से बरामद किया
12 बच्चों का अपहरण मानव तस्करी के लिए होने की पुष्टि
सभी 50 बच्चों की डीएनए रिपोर्ट कोर्ट में जमा
तीन अभिभावक सामने आए, डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी
38 बच्चों के मामलों में जांच अभी चल रही
Child Trafficking: डीएनए जांच पूरी, रिपोर्ट कोर्ट में जमा
बरामद सभी 50 बच्चों के ब्लड सैंपल मेडिकल टीम की सहायता से एकत्र किए गए थे। इन सैंपलों के आधार पर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी द्वारा डीएनए रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे रांची पुलिस को सौंपा गया। इसके बाद धुर्वा थाना पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट को विधिवत कोर्ट में जमा कर दिया है। डीएनए रिपोर्ट को मामले में अहम साक्ष्य माना जा रहा है, जिससे बच्चों की पहचान और परिजनों से मिलान में मदद मिलेगी।
Child Trafficking: तीन अभिभावक आए सामने, जांच आगे बढ़ी
इस पूरे मामले में अब तक तीन अभिभावक सामने आए हैं। पुलिस ने उनका भी ब्लड सैंपल लेकर डीएनए जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद बच्चों में से कौन किस परिवार से संबंधित है। पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई और बच्चों के पुनर्वास की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
Highlights


