Rohtas : सोन पुल में फंसा बालक, मची अफरा तफरी – नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय अतिमि पंचायत के अतिमि गांव में स्थित नासरीगंज दाऊदनगर सोन पुल के पिलर नंबर एक के बीच एक 12 वर्षीय बालक फंस गया, जिसके कारण अफरा तफरी मच गई।

सोन पुल में फंसा बालक
उक्त बालक खिरियावं पंचायत के खिरिआवं गांव के वार्ड निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है। बालक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था और घटना वाले दिन सुबह से लापता था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी।
दोपहर बाद, एक महिला ने उक्त पुल से रोते हुए फंसे हुए बालक को पाए में देखा और स्वजनों को सूचित किया। पुल के पाया के अंदर आठ घंटे से फंसे बालक की स्थित गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है।
रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एक महिला ने पिलर नंबर एक के बीचों बीच एक बच्चे को फंसे देखा, जिसकी सूचना पर स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। बच्चे के परिजनों ने उसे निकालने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई।
Highlights