क्रिकेट में हारने पर बच्चे ले भागते हैं बैट-बॉल
Ranchi-क्रिकेट में हारने पर बच्चे ले भागते हैं बैट-बॉल- झारखंड में चल रही राजनीतिक हलचल और खनन और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल (Pooja Singhal IAS) के 20 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छापेमारी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि देश मे कानून और संविधान है, इससे बाहर कोई नहीं जा सकता , बीजेपी राजनीति के मैदान में पटखनी खाने के बाद केंद्रीय एजेंसियों की मदद से परेशान करने का काम कर रही है. देश में दूसरे सभी गैर बीजेपी शासित राज्यों में ऐसा देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र से वह अपना अधिकार मांगते रहेंगे चाहे इसका जो भी खामियाजा भुगतना पड़े. वही उनके ऊपर चल रहे हैं मामलों पर उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से मजबूती के साथ खड़ी है. वह किसी प्रकार की से विचलित नहीं है.
भाजपा ने 20 बर्षों तक राज्य में शासन किया,लेकिन उसके बाद भी उसे राज्य में बड़े दल का दर्जा खोना पड़ा. जब जनता ने शासन से बाहर का रास्ता दिखला दिया है, तब उनके द्वारा एनकेंन प्रकारेण सत्ता पाने की जुगत लगायी जा रही है.
ईडी की छापेमारी पर हेमंत सोरेन ने तंज कसते हुए कहा कि बच्चे जब खेल-खेल में क्रिकेट हार जाते हैं तो विकेट ओर बॉल लेकर भाग खड़े होते हैं, यही हाल भाजपा का है. ईडी की इस छापेमारी से हम डरने वाले नहीं है.
रिपोर्ट- मदन
https://22scope.com/national/reliance-jio-q4-profit-up-24-per-cent-to-rs-4173-crore/