Monday, September 29, 2025

Related Posts

बमवर्षा: ताइवान को धमकाने के लिए चीन आजमा रहा हर पैंतरा

ताइवान ने कहा- संप्रभुता की करेंगे रक्षा

ताइपेई : ताइवान को धमकाने के लिए चीन हर तरह पैंतरा आजमा रहा है.

इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.

वहीं चीन, दक्षिण चीन सागर में विध्वंसक नौसैनिक अभ्यास कर रहा है. इस दौरान चीन के युद्धपोत, लड़ाकू विमान,

मिसाइल और हेलिकॉप्टर लाइव फायर ड्रिल में ताकत दिखा रहे हैं.

इस बीच ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा है कि बिजिंग की सैन्य कार्रवाई, ताइवान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय

समुदाय के लिए भी गैर जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा कि ताइवान युद्ध को भड़काएगा नहीं लेकिन अपनी संप्रभुता की दृढ़ता से रक्षा करेगा.

ताइवान सीमा के पास चीन ने शुरू किया युद्धाभ्यास

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के बुधवार को ताइवान दौरे के बाद से भड़के चीन ने ताइवान सीमा के

पास गुरुवार से युद्धाभ्यास शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान के आसपास 16 किमी के

दायरे में 100 से अधिक विमानों को सक्रिय किया है, जिसमें लड़ाकू जेल व बमवर्षकों के साथ युद्धपोत शामिल हैं.

मिसाइल दागे जाने के बाद ताइवान ने रद्द की 40 उड़ानें

ताइवान के पूर्वी हिस्से के निर्धारित स्थानों पर बमबारी की गई. मिसाइल दागे जाने के कारण ताइवान ने कम-से-कम 40 उड़ानें रद्द कर दी.

ताइवान को धमकाने के लिए चीन द्वारा दागी जा रही मिसाइलों में 5 के जापान में गिरने की खबरें हैं जिसके बाद जापान ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.

जापान के प्रधानमंत्री ने इसे गंभीर मानते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया.

ताइवान के सैन्य ठिकानों पर हमले की आशंका

चीन का यह युद्धाभ्यास रविवार तक चलेगा. हालांकि चीनी मीडिया ने यहां तक धमकी दी है कि 7 अगस्त

तक चलने वाला यह युद्धाभ्यास आगे भी बढ़ाया जा सकता है और यह भी हो सकता है कि चीनी सेना ताइवान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दे.

एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात

उधर, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को आसियान सम्मेलन से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात की.

माना जा रहा है कि इस बातचीत में चीन-ताइवान के बढ़ते तनाव को लेकर भी चर्चा हुई.

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि दोनों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आसियान की केंद्रीय भूमिका के प्रबल समर्थक हैं.

बमवर्षा: ताइवान को धमकाने के लिए चीन आजमा रहा हर पैंतरा

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe