रिपोर्टः विवेक पांडे/ न्यूज 22स्कोप
Highlights
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं. पटना पहुंचते ही नीतीश सरकार को सवाल के घेरों में लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जिस तरीके से चल रही है, वह एक तानाशाही जैसा सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री विपक्षी दलों की नेताओं से अलग राज्यों में जाकर मुलाकात करते हैं, लेकिन अपने प्रदेश में हो रही घटनाओं पर एक शब्द नहीं बोलते मुख्यमंत्री. राज्य में कई ज्वलंत विषय है, जिनको प्राथमिकता देने की जरूरत है. बेगुसराय की घटना बिहार को शर्मसार करने वाली घटना है. मुख्यमंत्री क्यों नहीं बोल रहे इस तरह के मुद्दो पर. मुख्यमंत्री ऐसी घडनाओं को अंजाम देने वाले आसामाजिक तत्वों को संदेश क्यों नहीं देते
गठबंधन के तमाम घटक दल के लोग ही वाद विवाद उत्पन्न करे, तो ये ठीक नहीं है
चिराग पासवान ने बिहार में कैबिनेट विस्तार पर कहा कि नीतीश सरकार में कैबिनेट विस्तार होने के बाद सरकार गिर जाएगी. वहीं उन्होंने आगे पशुपति पारस पर कहा कि दोनों पार्टी अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. जब आप एक गठबंधन का हिस्सा होते हैं तो गठबंधन की मर्यादा होती है और गठबंधन की मर्यादा कहती है कि तमाम बाते गठबंधन के भीतर जब तक तय नहीं हो और गठबंधन के तमाम घटक दल के लोग ही वाद विवाद उत्पन्न करे, तो ये ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी जितनी बाते हुई है वह गठबंधन के भीतर हुई है. इस तरह से सार्वजनिक तौर पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. दरअसल पशुपति पारस का कहना है कि हमारी पार्टी हाजीपुर से चुनाव लड़ेगी. वही चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले समय में हम लोग मिलजुलकर बात कर लेंगे. उसके बाद आगे का देखा जाएगा. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 में पार्टी का सफाया हो जाएगा.