हाजीपुर : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘समाज सुधार’ यात्रा पर है. समाज में खुशहाली के नारे के साथ शुरू की गई इस यात्रा के चलते नीतीश कुमार विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. लोजपा के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की यात्रा को शर्मनाक बताते हुए कहा कि 16 साल मुख्यमंत्री रहने वाले नेता को समाज सुधार की यात्रा पर निकालना पड़े, ये शर्मनाक है.
चिराग ने कहा कि ताज्जुब की बात है कि खुद 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार और आज उसी प्रदेश के समाज सुधार करने के लिए यात्रा पर निकालने की जरूरत पड़ गई. चिराग ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश की यात्रा के दौरान मधुबनी में काले कपड़े पर बैन की खबर पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने ही प्रदेश के लोगों से डर लगने लगा है.
जीतनराम मांझी के ब्राह्मणों को लेकर किए गए विवादित टिप्पणी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जीतनराम मांझी के बयान की न सिर्फ कड़ी भर्त्सना की है बल्कि अपनी टिप्पणी से मामले को काफी तूल दे दिया है. चिराग पासवान ने कहा है कि वे नहीं जानते कि मांझी ने ब्राह्मणों को गाली अपनी ओर से दी है या किसी के इशारों पर दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सुशासन बाबू कई बार जो बातें स्वयं नहीं कह पाते हैं वह दूसरों के मुंह से कहलवा देते हैं. इसके साथ ही चिराग ने मुख्यमंत्री के समाज सुधार यात्रा पर सवाल भी सवाल उठाए हैं.
बता दें कि चिराग पासवान एक खेल समारोह में हिस्सा लेने हाजीपुर पहुंचे थे, जहां चिराग पासवान का उनके समर्थकों ने स्वागत किया. यहां चिराग पासवान ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया के सवालों का भी चिराग पासवान ने जवाब दिया. वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर दिए गए बयान पर चिराग पासवान ने अपनी राय देते हुए इसे शर्मनाक बताया. चिराग पासवान ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है. अगर कोई लड़की की शादी की उम्र आगे कर रहा है तो क्या लड़कियां आवारा हो जाएंगे. यह किस तरह की सोच है. यह बयान उनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नौ महिला खिलाड़ियों को नौकरी का तोहफा