Palamu-सतबरवा प्रखंड के दरुआ गांव में मसीही समुदाय और कुडूख सरना समाज के बीच मारपीट की खबर आई है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नीलांबर-पिताबंर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को दरुआ गांव के तेजू उरांव के घर पर क्रिसमस गैदरिंग में कुछ लोगों द्वारा हमला कर टेबुल कुर्सी को तोड़ दी गई. इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई. जबकि अद्दि कुडूख सरना समाज ने अपनी प्राथमिकी में मसीही समुदाय पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है. अद्दि कुडूख सरना समाज ने कहा कि इससे झारखंड की अस्मिता नष्ट हो रही है.
भाजपा विधायक डॉ.शशि भूषण मेहता ने किया दरुआ गांव का दौरा
इधर भाजपा विधायक डॉ.शशि भूषण मेहता ने दरुआ गांव दौरा कर सरना समाज से विमुख होकर धर्मान्तरण करने वाले मसीही लोगों से भेंट की और उनसे एक बार फिर से सरना समाज में लौटने का आग्रह किया. डॉ.शशि भूषण मेहता ने मसीही समुदाय पर सेवा के नाम पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया. थानाप्रभारी गौतम कुमार राय ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की और कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यहां बता दें कि पुलिस के दरुआ गांव में उरांव जनजाति के 80 घर है. इसमें से 10 परिवार ने धर्मान्तरण कर लिया है. तनाव की वजह यह धर्मान्तरण ही बताया जा रही है.
Highlights