रांची: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सामान्य स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (सीजीएल) में 21 और 22 सितंबर को हुई कथित गड़बड़ी की जांच के लिए सीआइडी ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। सीआइडी की विशेष जांच दल (एसआइटी) इस मामले की जांच कर रही है और इसके तहत यदि किसी के पास गड़बड़ी से संबंधित कोई साक्ष्य या जानकारी है, तो उसे साझा करने की अपील की गई है।
सीआइडी ने एक सूचना जारी कर कहा है कि यदि किसी परीक्षार्थी या अन्य किसी के पास इस संबंध में कोई दस्तावेज, आडियो, वीडियो या अन्य कोई प्रमाण है, तो वह इन्हें सीआइडी से साझा कर सकता है। इस सूचना में कहा गया है कि ऐसे साक्ष्य एसपी सीआइडी के ई-मेल आइडी (SPCID@jhpolice.gov.in) या मोबाइल नंबर 9934309058 पर भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर अनुसंधानकर्ताओं से भी मिलकर जानकारी दे सकता है।
सीआइडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
इस मामले की जांच के लिए सीआइडी ने डीआइजी संध्या रानी मेहता के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की है, जिसमें सीआइडी की एसपी निधि द्विवेदी, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, रांची मुख्यालय के वन डीएसपी अमर कुमार पांडेय और सीआइडी में प्रतिनियुक्त डीएसपी मुन्ना गुप्ता शामिल हैं।
एसआइटी ने रातू थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तीन घटनाओं का उल्लेख किया है। इनमें मोबाइल से फोटो खींचने और वीडियो बनाने वाले अभ्यर्थियों से भी पूछताछ की जाएगी।
यह कदम सीआइडी की ओर से परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं की जांच को तेज करने के लिए उठाया गया है, और अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी या धोखाधड़ी को सामने लाया जाएगा।