रांची: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड के स्कूलों में 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर हैं। अधिकतर स्कूलों में 70 से 80 प्रतिशत सिलेबस पूरा हो चुका है। कुछ स्कूलों में दूसरे टर्म की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जबकि अन्य में जल्द ही शुरू होने वाली हैं।
स्कूल प्रबंधन के अनुसार, नवंबर तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रिवीजन की प्रक्रिया शुरू होगी। दिसंबर और जनवरी माह में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।
CISCE बोर्ड ने इस बार बोर्ड परीक्षा के नए पैटर्न के अनुसार विद्यार्थियों को तैयारी कराई है। इसमें योग्यता आधारित, क्रिटिकल थिंकिंग, एनालिटिकल स्किल, हाई ऑर्डर थिंकिंग और अप्लीकेशन आधारित सवालों पर अधिक जोर दिया गया है।
झारखंड में 10वीं की परीक्षा में 125 स्कूलों के लगभग 15,000 छात्र और 12वीं की परीक्षा में 54 स्कूलों के लगभग 5000 छात्र शामिल होंगे। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि सिलेबस पूरा होने के बाद रिवीजन और प्री-बोर्ड परीक्षाओं से छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा।
छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के साथ-साथ नए पैटर्न को समझने की सलाह दी जा रही है ताकि वे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।




































