CISF ने कोयला लोड दर्जनों बाइक को किया क्षतिग्रस्त

सीआईएसएफ की छापेमारी से कोयला चोरों में मचा हड़कंप, भागने लगे इधर-उधर

बाघमारा (धनबाद) : जिले में इन दिनों कोयला का अवैध कारोबार अपने चरम पर है.

अवैध कोयला का कारोबार करने वाले कारोबारियों की साठगांठ पुलिस से है.

दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक कोयला चोरी हो रही है.

अवैध कारोबार: सीआईएसएफ ने दर्जनों कोयला चोरों पर बरसायी लाठी

बाघमारा बरोरा थाना क्षेत्र में बीसीसीएल ब्लॉक दो की सीआईएसएफ की टीम शुक्रवार

देर रात छापेमारी अभियान चलाई. बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़, हरिणा,

पांडेडीह बरोरा थाना क्षेत्र के मन्द्रा, फुलारिटाड़ मार्ग में बाइक पर लोड कर लेकर जाने वाले

दर्जनों कोयला चोरों पर जमकर लाठी बरसाने का काम सीआईएसएफ टीम ने की.

देर रात सीआईएसएफ की टीम पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर छापेमारी करती रही.

जहां भी कोयला चोर बाइक में कोयला लोड करते दिखे, वहां लाठियां बरसाना शुरू कर दिया.

कोयला चोर सीआईएसएफ के कार्रवाई को देख इधर उधर भागने लगे.

सीआईएसएफ की टीम कोयला लोड दर्जनों बाइक को क्षतिग्रस्त कर दी.

बाइक को गेता से मार-मारकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया.

कोयला चोरों में मचा हड़कंप

कोयला चोरों को जैसे ही सीआईएसएफ की कार्रवाई का पता चला सभी बाइक को लेकर भागते रहे.

जिसे जहां मौका मिला वहां भागते दिखे. सीआईएसएफ की कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया.

अवैध कारोबार: सीआईएसएफ की टीम ने देर रात की कार्रवाई

बताया जाता है कोयला चोर बीसीसीएल एरिया वन के बन्द माइंस और

बीसीसीएल ब्लॉक दो कोलयरी से कोयला लोड कर अवैध कोयला डिपो पहुंचाने का काम करते हैं.

वहीं छापेमारी अभियान चलाने वाले सीआईएसएफ टीम के सदस्यों से कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सूचना के आधार पर देर रात कार्रवाई कर रहे है. पूरी रात यह कार्रवाई चलती रही. आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी.

रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी

राजमहल कोयला खदान में बड़ा हादसा, महिला की मौत

Share with family and friends: