रांची : राजधानी रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई हुई. इस घटना में एक छात्र घायल हो गया, जिसे रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्र को 15 टांका लगा है.
गौरतलब है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच कई बार मारपीट की घटनाएं सामने आती रही है. शनिवार को पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी हुई. विश्वविद्यालय परिसर से शुरू हुई लड़ाई बाहर सड़क पर आते ही और बढ़ गई. धीरे-धीरे दोनों पक्षों से छात्रों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट शुरू हो गया. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामला शांत कराया. इस दौरान विश्वविद्यालय में एक पक्ष के छात्र ने दूसरे पक्ष के छात्र की गिरफ्तारी की मांग की गई.
बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी में हमेशा पुलिस बल तैनात रहते हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पुलिस जवान के होते हुए भी इतनी बड़ी लड़ाई कैसे हो गई? दो गुटों में जमकर हाथापाई होने की वजह से एक विद्यार्थी जख्मी हो गया और उसे 15 टांके लगे हुए हैं. फिलहाल वह राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में इलाजरत है.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा