नई दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल

Nirsa- नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलवे मार्ग पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

दरअसल, यह हालात इसलिए बना है,

क्योंकि निरसा थाना क्षेत्र के थापरनगर रेलवे स्टेशन से

एमपीएल के लिए कोयला ढुलाई के लिए बनाई गई रेलवे लाइन के नीचे की जमीन

मंगलवार की सुबह तेज आवाज के साथ धंसी गई और

धंसान क्षेत्र का दायरा करीबन 20 फीट का है.

बतलाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के ठीक नीचे की जमीन करीबन 10 से 15 फीट जमीन धंस गई है.

साथ ही 50 मीटर के दायरे में दरार पड़ चुकी है.

नई दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग की दूरी यहां से मात्र 38 मीटर है

अगर धंसान का दायरा बढ़ता है तो हावड़ा-नई दिल्‍ली लाइन पर परिचालन बंद होना तय है.

गया-हावड़ा ग्रैंड लाइन की दूरी यहां से मात्र 38 मीटर है.

हर दिन दर्जनों गाडि़यां यहां से गुजरती है.

इधर, जमीन धंसने के बाद श्यामपुर बस्ती के ग्रामीण में भी दहशत व्यापत हैं.

आपको बता दें कि बीते 16 अगस्त को श्यामपुर बस्ती से

थापरनगर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में लगभग डेढ़ सौ फीट के दायरे में दरारें पड़ गई थीं.

वहीं मुख्य मार्ग लगभग तीन फीट नीचे धंस गया था.

इससे पहले 27 अगस्त 2021 को एमपीएल के रेलवे लाइन एवं आसपास के लगभग 100 फीट के दायरे में जमीन धंस गई थी.

बराबर हो रही भूधसांन की घटना से आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

अगर समय रहते ही इसीएल प्रबंधन,रेलवे एवम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देती है तो

यह भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देना होगा.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img