Garhwa: रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में आज दोपहर करीब 12 बजे बड़ा हादसा हुआ है। इसमें एक दुकान में आग लगने से दुकानदार समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और प्रदेश के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दुःख व्यक्त किया है।
Highlights
Garhwa: गोदरमाना की घटना पर सीएम ने जताया दुख
घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।”
Garhwa: गोदरमाना की घटना पर राज्यपाल ने जताया दुख
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने की घटना हृदयविदारक है। इसमें कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
Garhwa: गोदरमाना में दुकान में लगी आग
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में एक दुकान में रखे पटाखे में आग लग गई। अपने आप को बचाने के लिए हड़बड़ाहट में दुकानदार समेत पांचों ने दुकान में घुसकर अंदर से शटर बंद कर लिए। सूचना पर पहुंची गोदरमाना पिकेट और रंका थाना पुलिस ने रामानुजगंज से फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल गोदरमाना बुलाई और इवेक्युएशन की कार्रवाई में जुट गई। दुकान से सभी पांच लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। आनन-फानन में सभी को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Garhwa: घटना में इनकी हुई मौत
इस घटना में अजीत केशरी (35 वर्ष)- भंडरिया, नमन केशरी (10 वर्ष)-गोदरमाना, श्रेयांश केशरी उर्फ भोला (8 वर्ष)- गोदरमाना, कुश गुप्ता (48 वर्ष)-गोदरमाना (दुकानदार) और सहायिका सुशीला केरकेट्टा (14 वर्ष) बूढ़ा परास निवासी की मौत हो गई। इस मामले में रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल हम सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया में पता चला है कि में पटाखे में आग लगने से यह हादसा हुआ है। आगे जांच की जा रही है।